अगरबत्ती एक हिंदी शब्द है जिसे दुनिया भर में ‘Incense Sticks’ नाम से जाना जाता है, जैसा कि नाम से पता चलता है, कि यह बांस की लकड़ी की 8 से 12 इंच पतली लंबी स्टिक होती है जो सुगंधित पेस्ट से ढकी होती है, पेस्ट जो सुगन्धित फूलो, चन्दन जैसी महत्वपूर्ण लकड़ियों और कुछ सेंट के मिश्रण से बना होता है। agarbatti ka business शुरू करने मे काफी संभावनाएं हैं और इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है, और जब त्योहारों का समय होता है तो उसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। अगरबत्ती का उपयोग 90 से अधिक देशों में किया जाता है जबकि इसका निर्माण केवल भारत में ही किया जाता है और दुनिया के सभी देशो की आपूर्ति भी करता है।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लीए सबसे पहले आपको एक business plan बनाना होगा जैसे आप किस तरह की अगरबत्ती बनायेगे, उसकी मार्केटिंग कैसे करना है ,अगरबत्ती का नाम क्या होगा,अगरबत्ती की पैकजिंग किस तरह की होनी चाहिए, आप मशीन द्वारा अगरबत्ती बनायेगे या हाथो से, मटेरियल कहा से लेंगे।
अगर आप के पास कम बजट है, और आप शुरू में मशीन नहीं खरीद सकते है तो आप इसे हाथो से भी बना सकते है,अगर आप के पास कुछ बजट है तो आप एक छोटी मशीन लेकर भी शुरू कर सकते है। ये सब प्लानिंग आपको पहले ही करना होगा तभी आप अपने बिजनेस को एक ब्रांड का रूप दे सकते है।
अगर आप अगरबत्ती बनाने के मटेरियल को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो उसके लिए भी कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहा से आप अगरबत्ती बनाने का मटेरियल मंगा सकते है उसकी जानकारी हम निचे दे रहे है।
https://dir.indiamart.com/impcat/agarbatti-raw-material.html
https://www.exportersindia.com/indian-suppliers/agarbatti-raw-material.htm
https://www.shreeharitraders.in/agarbatti-raw-materials.html
https://connect2india.com/Agarbatti-Raw-Material-suppliers
https://www.tradeindia.com/products/agarbatti-raw-material-c4132100.htm
https://dir.indiamart.com/impcat/agarbatti-raw-material.html
https://hindi.alibaba.com/g/agarbatti-raw-material-price.html
https://www.tradeindia.com/products/agarbatti-raw-material-c4132100.html
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करने के मूलतः दो तरीके है एक पारम्परिक तरीका जो हाथ से अगरबत्ती बनाते है यह बहुत पुराना तरीका है जिसे हैंडमेड अगरबत्ती बिजनेस भी कहते है। अगर आप के पास मशीन खरीदने का बजट नहीं है तो आप हैंडमेड अगरबत्ती बना के बिजनेस को शुरू कर सकते है।
दूसरा मशीन के द्वारा अगरबत्ती बनाने का तरीका जो आधुनिक तरीका है। मशीन से अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है, लेकिन इसमें आपको मशीन का खर्चा बढ़ जाता है। अगर आपके पास बजट है या कम बजट है तो आप एक मशीने से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
अगरबत्ती बनाने की मशीन Price एवं क्षमता (Agarbatti banane ki Machine Price)
अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत मशीन के अनुसार अलग-अलग है हस्तचलित अगरबत्ती बनाने के मशीन की price 13000 हजार से लेकर 15000 हजार तक मिल जाती है और यह मशीन 8 घंटे मे 15 से 20 kg तक अगरबत्ती बनाने की क्षमता रखती है। और इस मशीन का वजन लगभग 100 किलोग्राम का होता है।
अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन
मशीन से अगरबत्ती बनाने के बाद अगरबत्ती को सुखना पड़ता है सूखने के लिए आप अगरबत्ती सूखने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते है यह मशी आपको मार्किट में 25000 से 30000 के बिच मिल जाएगी इस मशीन से आप 8 घंटे में 130 से 150 किलोग्राम तक अगरबत्ती सूखा सकते है। अगर आप के पास काम पैसे है तो आप अगरबत्ती को हवा में भी सूखा सकते है बिना मशीन के इस्तेमाल से।
अगरबत्ती पैक करने के लिए हाथो से गिनकर या मशीन के द्वारा भरा जाता है। अगरबत्ती को पैक करने के लिए ऑटोमैटिक मशीन भी आती जो अगरबत्ती को गिनकर पाउच में भर देती है। और इसके अलावा एक और मशीन अति है जो अगरबत्ती को गीन देती है बाकि सब काम आपको हाथ से करना होता है।
अगरबत्ती पैकिंग के लिए आपको एक अच्छा सा लोगो तैयार करवाना होता है जिससे आपकी अगरबत्ती पहचानी जाएगी और आपको एक बड़े ब्रांड बनाने में मदद करता है।
कोई भी पैक की हुई चीज उसके पैकिंग के रंग और डिजाइन से भी पहचानी जाती है इसलिय आपको यह ध्यान देना होगा की पैकिंग का रंग और डिजाइन अट्रैक्टिव रहे।
आपको पैकिंग की डिजाइन को भी अच्छा रखना होगा अगर आप कार्ड बोर्ड के बने डब्बे का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप यूनिक डिज़ाइन का डब्बा बनवाये ताकि लोग बॉक्स को देखते है खरीद ले।
Agarbatti ka business की मार्केटिंग करने के लिए आप लोकल मार्किट में जाके होलसेलर छोटे दुकानदारों से बात करके उनसे अपनी अगरबत्ती बेचने के लिए कह सकते है,सुरुवात में उनको आप सस्ते में दे सकते है या फिर कुछ ऑफर दे सकते है।
अगरबत्ती का प्रचार करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों, टीवी चैनल पर विज्ञापन दे सकते है और अपनी अगरबत्ती को एक ब्रांड के रूप में बता सकते है।
आज के समय में सोशल मीडिया ऍप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब अदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग कर सकते है क्योकि आज लगभग सभी व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से कर रहा है। इसके आलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी सेल कर सकते है।
लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेबल पर शुरू करना चाहते हैं, अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पूजी हैं तो आप इसे एक फुल ऑटोमेटिक मशीन के साथ इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं फुल ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 150000 से लेकर 200000 तक होती है।
अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ जाते हैं तो इसकी भी कीमत लगभग 70000 से 90000 के बीच होती है इसलिए आपके पास कितना बजट है यह मायने रखता है कि किस तरह की मशीन कितना बजट लगाकर शुरू कर सकते हैं
आपके पास बजट ना के बराबर है तो आप इसे मैनुअली अपने हाथों से बनाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें आपका खर्चा लगभग मटेरियल का ही आता है जो 10000 से 15000 के बीच में होगा उसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को स्क्रैच से शुरू करना चाहते हैं। सब कुछ आपको खरीदना है जैसे जगह मशीन, मटेरियल, बिजली, रजिस्ट्रेशन कराना, यह सब करवाने में और लेबर का खर्चा लेकर आपको एक मशीन के साथ शुरू करने में लगभग तीन लाख से चार लाख तक का खर्चा आ सकता है लेकिन आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू करिए ताकि आपको शुरू में जमीन का जगह का खर्चा बच जाए और आप इस बिजनेस को अच्छी तरह शुरू कर पाए अगर आपके जगह का पैसा बच जाता है तो इस बिजनेस को आप 200000 से भी शुरू कर सकते हैं।
अगर इस बिजनेस को अब बड़े लेबल पर शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 1000 स्क्वायर फीट से लेकर 12000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए। ताकि सभी मशीनें आसानी से फिट हो जाएं और आपका सभी समान अच्छी तरह रखा जा सके।
लेकिन अगर आप कम पूजी के साथ इस बिजनेस को अपने घर से करते हैं तो आप 15000 से ₹20000 प्रति माहिना जरुर कमा सकते हैं और आपसे बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आप इसे 50000 से ₹100000 तक भी कमा सकते हैं। अगर आप इसे कंपनी की तरह चलाते हैं और मार्केटिंग के लिए लोगों को रखा है और प्रोडक्शन भी बहुत ज्यादा होता है तो आप इससे अधिक भी कमा सकते हैं।
करते है तो आप अगरबत्ती को महंगा बेच सकते है और प्रॉफिट भी अच्छा कमा सकते है। वैसे तो अगरबत्ती के बिजनेस में आप 30 से 50 प्रतिशत तक का प्रफिट आराम से ले सकते है।
अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग सभी धर्मो के लोगो द्वारा पूजा-पाठ , किसी भी शुभ कार्यो में तथा घर को सुगन्धित रखने के लिए किया जाता है,इसलिए अगरबत्ती डिमांड हमेशा बनी रहती है,और इसलिए अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। अगर आप कम इन्वेस्टमेंट बिजनेस की तलाश में है तो agarbatti ka business शुरू कर सकते है।
अगर आप भी अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो तो मै आपको इस लेख में agarbatti business in hindi, घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करें?, agarbatti ka business, agarbatti banane ka business, agarbatti business ideas in hindi, agarbatti business kaise Kare, Agarbatti Ka Business Kaise Start kare इस तरह के अनेक प्रश्नो को बताने जा रहे है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
अगर आप भी अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो तो मै आपको इस लेख में agarbatti business in hindi, घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करें?, agarbatti ka business, agarbatti banane ka business, agarbatti business ideas in hindi, agarbatti business kaise Kare, Agarbatti Ka Business Kaise Start kare इस तरह के अनेक प्रश्नो को बताने जा रहे है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (agarbatti banane ka business kaise shuru kare)
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लीए सबसे पहले आपको एक business plan बनाना होगा जैसे आप किस तरह की अगरबत्ती बनायेगे, उसकी मार्केटिंग कैसे करना है ,अगरबत्ती का नाम क्या होगा,अगरबत्ती की पैकजिंग किस तरह की होनी चाहिए, आप मशीन द्वारा अगरबत्ती बनायेगे या हाथो से, मटेरियल कहा से लेंगे।
अगर आप के पास कम बजट है, और आप शुरू में मशीन नहीं खरीद सकते है तो आप इसे हाथो से भी बना सकते है,अगर आप के पास कुछ बजट है तो आप एक छोटी मशीन लेकर भी शुरू कर सकते है। ये सब प्लानिंग आपको पहले ही करना होगा तभी आप अपने बिजनेस को एक ब्रांड का रूप दे सकते है।
घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करें?
अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस आप अपने घर से ही शुरू करना चाहते तो भी आप इसे बहुत आसानी के साथ कर सकते है क्योकि इसे आप एक कमरा से भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको अगरबत्ती बनाने का सारा सामान और सभी मशीन घर पर ही लगानी होंगी। अगर आप चाहे तो शुरू में आप अगरबत्ती हाथ से भी बना सकते है और जब आपका बिजनेस चलने लगेगा तो आप मशीन भी ले सकते है।
अगरबत्ती ट्रेनिंग सेंटर
अगरबत्ती का प्रशिक्षण लेना चाहते है तो बहुत सारे संश्थान है जो अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देते है उनसे आप सम्पर्क कर सकते है। आप अपने आस पास के मार्केट में खोज सकते है जहा अगरबत्ती बनती है वहा पर कुछ दिन काम करके अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग ले सकते है। सबसे आसान तरीका youtube पर सर्च करके कुछ वीडियो देख सकते ऐसे बहुत लोग यूट्यूब पर आपको मिल जायेगे जो अगरबत्ती कैसे बनाया जाता है आपको सीखा देंगे।
अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल (अगरबत्ती बनाने में क्या-क्या मटेरियल लगता है)
अगरबत्ती बनाने में जो भी मटेरियल इतेमाल किया जाता है उसकी जानकारी हम निचे दे रहे जो आपको लगभग सभी स्थानों में जहा आप रहते अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल मिल जायेगा।- कोयला/चारकोल पाउडर
- चन्दन पाउडर
- डीइपी (DEP)
- बांस की स्टिक
- पानी
- सफेद चिप्स पाउडर
- जिगत पाउडर
- परफ्यूम
- पेपर बॉक्स
- कुप्पम डस्ट
- रैपिंग पेपर
- पॉली बैग
अगरबत्ती बनाने का मटेरियल कहां मिलता है
अगरबत्ती बनाने का मटेरियल आपको लगभग सभी जगह मिल जाते है। आप अपने लोकल मार्किट के अंदर जाके देख सकते है, या आप लोकल मार्किट में जो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करते है आप उनसे संपर्क कर सकते है।लोकल मार्किट में कौन-कौन अगरबत्ती का बिजनेस करता है, इसको जानने के लिए आप गूगल पर agarbatti business near me या agarbatti company near me सर्च करके आप उनसे संपर्क कर सकते है।
अगर आप अगरबत्ती बनाने के मटेरियल को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो उसके लिए भी कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहा से आप अगरबत्ती बनाने का मटेरियल मंगा सकते है उसकी जानकारी हम निचे दे रहे है।
https://dir.indiamart.com/impcat/agarbatti-raw-material.html
https://www.exportersindia.com/indian-suppliers/agarbatti-raw-material.htm
https://www.shreeharitraders.in/agarbatti-raw-materials.html
https://connect2india.com/Agarbatti-Raw-Material-suppliers
https://www.tradeindia.com/products/agarbatti-raw-material-c4132100.htm
अगरबत्ती कच्चा माल का रेट
अगरबत्ती कच्चे माल का रेट हर जगह एक जैसा नहीं रहता है इसलिए आपको यह बताना मुश्किल है। इस लिए हमने कुछ वेबसाइट का लिंक नीचे दे दिया है जहा पर क्लिक करके अगरबत्ती के कच्चे माल की कीमत पता कर सकते है।https://dir.indiamart.com/impcat/agarbatti-raw-material.html
https://hindi.alibaba.com/g/agarbatti-raw-material-price.html
https://www.tradeindia.com/products/agarbatti-raw-material-c4132100.html
अगरबत्ती बीजनेस करने के तरीके
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करने के मूलतः दो तरीके है एक पारम्परिक तरीका जो हाथ से अगरबत्ती बनाते है यह बहुत पुराना तरीका है जिसे हैंडमेड अगरबत्ती बिजनेस भी कहते है। अगर आप के पास मशीन खरीदने का बजट नहीं है तो आप हैंडमेड अगरबत्ती बना के बिजनेस को शुरू कर सकते है।
दूसरा मशीन के द्वारा अगरबत्ती बनाने का तरीका जो आधुनिक तरीका है। मशीन से अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है, लेकिन इसमें आपको मशीन का खर्चा बढ़ जाता है। अगर आपके पास बजट है या कम बजट है तो आप एक मशीने से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
हाथ से अगरबत्ती कैसे बनाते हैं
अगरबत्ती बनाने के लिए आपको सबसे पहले चारकोल पाउडर, जिगत पाउडर और लकड़ी के पाउडर को मिक्स करके प्रीमिक्स पाउडर बना ले प्रीमिक्स पाउडर आपको बाजार से भी मिल जाता है। अब प्रीमिक्स पाउडर में पानी मिला के अच्छी तरह गूथ ले इसके बाद बॉस या बम्बू की स्टिक (छड़ी) पर गुथे हुए प्रीमिक्स पाउडर का रोल बना करके अपने हाथो से चढ़ा ले, और सूखने केलिए रख दे, इसके बाद इसे सेंट में डुबो के निकाल ले और फिर इसे हवा में सूखने के लिए रख दे इसके बाद पैकिंग कर ले अब यह मार्किट में बेचने के लिए तैयार है।मशीन से अगरबत्ती कैसे बनाते है (machine se agarbatti kaise banate hain)
अगरबत्ती हाथो से बनाये या मशीन से दोनों में आपको प्रीमिक्स पाउडर को पानी के साथ गूथ कर तैयार कर लेना होता है। अगर आप पूरा काम मशीनों के द्वारा ही करना चाहते है तो अगरबत्ती के पाउडर को मिलाने के लिए मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद गुथे हुए प्रीमिक्स पाउडर को मशीन के हॉपर में डाल दिया जाता है और बास की तीली को भी मशीन में लगा लेते है ,मशीन को चालू कर देते है और अगरबत्ती बनाना शुरू हो जाता है। अगरबत्ती को हवा में सूखा लेते है इसके बाद अगरबत्ती को सुगन्धित बनाने के लिए सेंट में डुबो कर एक बार फिर सूखा लेते है और अगरबत्ती तैयार हो जाती है। अगरबत्ती को सूखने के लिए आप अगरबत्ती सूखने वाली मशीन का भी इतेमाल कर सकते है।अगरबत्ती के पाउडर को मिलाने वाली मशीन
अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस बड़े अस्तर पर शुरू कर रहे है तो अगरबत्ती के कच्चे माल को मिक्स करने के लिए मिक्सिंग मशीन का उपयोग कर सकते है । जिससे की रा मटेरियल अच्छी तरह मिल सके। अगर आप घर से ही शुरू कर रहे है छोटे लेबल पर तो मटेरियल को हाथ से भी मिला सकते है। इस मशीन के द्वारा सूखे और गीले पेस्ट दोनों को आसानी से मिक्स कर सकते है।अगरबत्ती बनाने वाली मशीन
रा मटेरियल मिक्स होने के बाद अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जाता ये मशीन मिक्स रा मटेरियल को बास की तीली पर बहुत तेजी से चढ़ाने के लिए किया जाता है, जिससे अगरबत्ती का निर्माण काफी तेजी से हो। अगरबत्ती बनाने के लिए तीन तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने बजट या उत्पादन क्षमता के अनुसार मशीन चुन सकते है।हस्तचलित मशीन (Manual Incense Making Machine)
अगर आप बहुत कम इन्वेस्टमेन्ट के साथ अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है और हाथ से अगरबत्ती नही बनाना चाहते है तो आप हस्तचालित मशीन लेकर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है। हस्तचलित मशीन दो प्रकार की होती है। सिंगल पेडल हस्तचलित मशीन, डबल पेडल हस्तचलित मशीन।अगरबत्ती बनाने की मशीन Price एवं क्षमता (Agarbatti banane ki Machine Price)
अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत मशीन के अनुसार अलग-अलग है हस्तचलित अगरबत्ती बनाने के मशीन की price 13000 हजार से लेकर 15000 हजार तक मिल जाती है और यह मशीन 8 घंटे मे 15 से 20 kg तक अगरबत्ती बनाने की क्षमता रखती है। और इस मशीन का वजन लगभग 100 किलोग्राम का होता है।
ऑटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन (Automatic Incense Making Machine)
अगर आप अपने Agarbatti Ka Business को बड़े लेबल पर करना चाहते है तो आप ऑटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन ले सकते है यह मशीन एक मिनट में 180 से 200 तक अगरबत्ती बनाने में सक्षम है। ये मशीन अलग अलग डिजाइन के होते हर कंपनी की डिजाइन अलग होती है।अगरबत्ती बनाने की मशीन Price एवं क्षमता (Agarbatti banane ki Machine Price)
ऑटोमेटिक अगरबत्ती बनाने की मशीन की price की कीमत 85000 तक होती है यह मशीन यह एक घंटे में 8 से 10 किलोग्राम तक अगरबत्ती बना सकती है यह मशीन मोटर से चलती है इसलिए इसको चलने के लिए बिजली की जरुरत होती है। यह मशीन 8 घंटे में लगभग 80 से 100 किलोग्राम अगरबत्ती बनाने की क्षमता रखता है।हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन (High Speed Automatic Incense Making Machine)
यदि आप अपने अगरबत्ती के उत्पादन को बढ़ाना चाहते है तो आप हाई स्पीड ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल कर सकते है, इस को लगाने से आपके लेबर खर्च कम होगा क्योकि यह पूरी तरह से स्वचलित और इसमें आपको कम वर्करो की आवश्यक्ता होगी और आप इस मशीन से एक मिनट में लगभग 400 से 450 तक अगरबत्ती बनायीं जा सकती है। इस मशीन से आप 8 से 12 इन की अगरबत्ती का निर्माण कर सकते है।अगरबत्ती बनाने की मशीन Price एवं क्षमता (Agarbatti banane ki Machine Price)
हाई स्पीड ऑटोमैटिक मशीन के प्राइस एवं क्षमता की बात करे तो यह मशीन आपको 125000 से 130000 तक मिल जायेगा और इस मशीन की क्षमता बात करे तो यह मशीन एक घंटे में आपको 14 से 15 किलोग्राम अगरबत्ती बना देता है और 8 घंटे में यह मशीन 150 किलोग्राम अगरबत्ती बना सकती है।अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन
मशीन से अगरबत्ती बनाने के बाद अगरबत्ती को सुखना पड़ता है सूखने के लिए आप अगरबत्ती सूखने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते है यह मशी आपको मार्किट में 25000 से 30000 के बिच मिल जाएगी इस मशीन से आप 8 घंटे में 130 से 150 किलोग्राम तक अगरबत्ती सूखा सकते है। अगर आप के पास काम पैसे है तो आप अगरबत्ती को हवा में भी सूखा सकते है बिना मशीन के इस्तेमाल से।
अगरबत्ती की पैकिजिंग कैसे करे
अगरबत्ती जब तैयार हो जाती है तब अगरबत्ती को पैक करना होता है पैक करने के लिए अगरबत्ती को गिनकर पहले प्लास्टिक के पाउच में भरी जाती है, इसके बाद इसको कंपनी के लोगो और नाम के बने प्लास्टिक या कार्ड बोर्ड के डब्बे में भरा जाता है।अगरबत्ती पैक करने के लिए हाथो से गिनकर या मशीन के द्वारा भरा जाता है। अगरबत्ती को पैक करने के लिए ऑटोमैटिक मशीन भी आती जो अगरबत्ती को गिनकर पाउच में भर देती है। और इसके अलावा एक और मशीन अति है जो अगरबत्ती को गीन देती है बाकि सब काम आपको हाथ से करना होता है।
अगरबत्ती पैकिंग के लिए आपको एक अच्छा सा लोगो तैयार करवाना होता है जिससे आपकी अगरबत्ती पहचानी जाएगी और आपको एक बड़े ब्रांड बनाने में मदद करता है।
कोई भी पैक की हुई चीज उसके पैकिंग के रंग और डिजाइन से भी पहचानी जाती है इसलिय आपको यह ध्यान देना होगा की पैकिंग का रंग और डिजाइन अट्रैक्टिव रहे।
आपको पैकिंग की डिजाइन को भी अच्छा रखना होगा अगर आप कार्ड बोर्ड के बने डब्बे का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप यूनिक डिज़ाइन का डब्बा बनवाये ताकि लोग बॉक्स को देखते है खरीद ले।
Agarbatti ka business की मार्केटिंग कैसे करे
आप कितना भी अच्छा प्रोडक्ट क्यों न बना ले जब तक लोगो को उसके बारे पता नहीं होगा तो लोग कैसे खरीदेंगे इसलिय लोगो तक प्रोडक्ट को पहुंचने के लिए मार्केटिंग करना ही पड़ता है चाहे आप खुद लोगो के पास जाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे और उनसे खरीदने के लिए कहे या फिर किसी को रख सकते है।Agarbatti ka business की मार्केटिंग करने के लिए आप लोकल मार्किट में जाके होलसेलर छोटे दुकानदारों से बात करके उनसे अपनी अगरबत्ती बेचने के लिए कह सकते है,सुरुवात में उनको आप सस्ते में दे सकते है या फिर कुछ ऑफर दे सकते है।
अगरबत्ती का प्रचार करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों, टीवी चैनल पर विज्ञापन दे सकते है और अपनी अगरबत्ती को एक ब्रांड के रूप में बता सकते है।
आज के समय में सोशल मीडिया ऍप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब अदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग कर सकते है क्योकि आज लगभग सभी व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से कर रहा है। इसके आलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी सेल कर सकते है।
अगरबत्ती बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- कंपनी का ROC (Registrar of Companies) करा ले।
- स्थानीय प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करे।
- बिजनेस के नाम का पेनकार्ड बनवाये।
- इसके बाद बिजनेस के नाम का कर्रेंट अकाउंट खोले।
- बिजनेस को SSI (स्माल स्केल इंडस्ट्री) करवाना होगा।
- कंपनी का नाम और लोगो का रजिस्ट्रेशन करा ले।
- वैट रजिस्ट्रेशन करा ले।
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC प्राप्त कर ले।
अगरबत्ती बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट (Agarbatti business investment in hindi)
agarbatti ka business को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती क्योंकि इस बिजनेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं और अगरबत्ती को अपने हाथों से बना सकते हैं इसमें केवल आपको अगरबत्ती बनाने के मटेरियल का ही खर्चा आता है।लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेबल पर शुरू करना चाहते हैं, अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पूजी हैं तो आप इसे एक फुल ऑटोमेटिक मशीन के साथ इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं फुल ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 150000 से लेकर 200000 तक होती है।
अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ जाते हैं तो इसकी भी कीमत लगभग 70000 से 90000 के बीच होती है इसलिए आपके पास कितना बजट है यह मायने रखता है कि किस तरह की मशीन कितना बजट लगाकर शुरू कर सकते हैं
आपके पास बजट ना के बराबर है तो आप इसे मैनुअली अपने हाथों से बनाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें आपका खर्चा लगभग मटेरियल का ही आता है जो 10000 से 15000 के बीच में होगा उसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को स्क्रैच से शुरू करना चाहते हैं। सब कुछ आपको खरीदना है जैसे जगह मशीन, मटेरियल, बिजली, रजिस्ट्रेशन कराना, यह सब करवाने में और लेबर का खर्चा लेकर आपको एक मशीन के साथ शुरू करने में लगभग तीन लाख से चार लाख तक का खर्चा आ सकता है लेकिन आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू करिए ताकि आपको शुरू में जमीन का जगह का खर्चा बच जाए और आप इस बिजनेस को अच्छी तरह शुरू कर पाए अगर आपके जगह का पैसा बच जाता है तो इस बिजनेस को आप 200000 से भी शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती बीजनेस करने के लिए जगह
agarbatti ka business को शुरू करने के लिए आपको जगह की आवश्यकता होती है जगह ऐसी जगह होना चाहिए जहां ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था हो लगभग यातायात आ जा सके इसके अलावा इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास कम बजट है तो।अगर इस बिजनेस को अब बड़े लेबल पर शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 1000 स्क्वायर फीट से लेकर 12000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए। ताकि सभी मशीनें आसानी से फिट हो जाएं और आपका सभी समान अच्छी तरह रखा जा सके।
अगरबत्ती थोक व्यापारी
अगर अगरबत्ती के थोक व्यापारी के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप सिर्फ अगरबत्ती बना के बिना मार्केटिंग किये केवल अगरबत्ती को किलोग्राम के भाव से बेच सकते है आपको कस्टमर के पास जाने की जरुरत नहीं होगी बस आपको अगरबत्ती बना के थोक व्यापारी को बेच देना है। आपके लोकल एरिया में ऐसे बहुत से लोग मिल जायेगे जो अगरबत्ती खरीदते है आप उनसे संपर्क कर सकते है। आपके लोकल में अगरबत्ती बनाने का बिजनेस बहुत लोग करते है, आप अगरबत्ती बना के उनको किलोग्राम के भाव से दे सकते है।अगरबत्ती बनाने में मुनाफा agarbatti business profit hindi
agarbatti ka business के लिए अपने मुनाफा जानना आपके लिए काफी जरूरी है क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी कम बजट की आवश्यकता होती है इसलिए अगर आप कम बजट के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपका मुनाफा भी कम होगा क्योंकि आप कम प्रोडक्शन करेंगे तो आप की अगरबत्ती भी कम सेल होगी अगर आप जितना अधिक अगरबत्ती बनाएंगे उतना अधिक सेल करेंगे तो उतने अधिक मुनाफा होगा। अगरबत्ती के बिजनेस में आपको लगभग 30% से लेकर 300% का लाभ कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छे मार्केटिंग स्ट्रेटजी की जरूरत होगी बिना मार्केटिंग स्ट्रेटजी के आप इस अगरबत्ती के बिजनेस में ज्यादा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं।लेकिन अगर आप कम पूजी के साथ इस बिजनेस को अपने घर से करते हैं तो आप 15000 से ₹20000 प्रति माहिना जरुर कमा सकते हैं और आपसे बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आप इसे 50000 से ₹100000 तक भी कमा सकते हैं। अगर आप इसे कंपनी की तरह चलाते हैं और मार्केटिंग के लिए लोगों को रखा है और प्रोडक्शन भी बहुत ज्यादा होता है तो आप इससे अधिक भी कमा सकते हैं।
बिजनेस में रखी जाने वाली सावधानियां
अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस को शुरू करना चाहते है इसमें आपको मार्किट रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है आप अपने लोकल मार्किट में देख सकते है की कौन कौन agarbatti ka business कर रहा है । इसको आप पहले छोटे लेबल के साथ शुरू करे। बिजनेस करने के लिए अच्छी जगह चुने। अगरबत्ती बनाने की पूरी जानकारी इकठ्ठा कर ले इसके बाद ही बिजनेस को शुरू करे। अगरबत्ती बनाते समय सभी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करे। कस्टमर के साथ अच्छे से बर्ताव करे।FAQ
अगरबत्ती को सुगंधित कैसे बनाते हैं?
अगर आप अगरबत्ती को सुगंधित बनाना चाहते हैं तो आपको मार्केट में एक मटेरियल आता है जिसका नाम डीइपी है जो जिसमें सेंट मिलाकर सुखी हुई अगरबत्ती को डुबो कर निकाल दिया जाता है इसके बाद अगरबत्ती को सुखाकर पैक कर लिया जाता है और अगरबत्ती सुगंधित हो जाती है सेंट आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
डीइपी और सेंड को चार संबंधी एक के अनुपात में मिलाया जाता है यानी 4 लीटर डीइप और 1 लीटर सेंट को मिलाकर तैयार किया जाता है।
डीइपी और सेंड को चार संबंधी एक के अनुपात में मिलाया जाता है यानी 4 लीटर डीइप और 1 लीटर सेंट को मिलाकर तैयार किया जाता है।
अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगता है?
अगर आप अगरबत्ती फुल ऑटोमेटिक मशीन से बनाते हैं तो यह अगरबत्ती 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती बना सकती है लेकिन अगर आप मैनुअली अगरबत्ती बनाते हैं तो इसके लिए आपके वर्कर पर निर्भर करता है कि वह कितनी तेजी से अगरबत्ती का निर्माण करते हैं।
1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्चा आता है?
अगरबत्ती बनाने खर्च की बात करे तो यह आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह की अगरबत्ती बनाते है। सामान्यतः 1 किलो अगरबत्ती बनाने में लगभग 30 से 40 रुपये का खर्च आता है।अगरबत्ती बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
अगरबत्ती के बिजनेस में प्रॉफिट की बात करे तो यह आपके मार्केटिंग स्ट्रॅटजी पर निर्भर करता है की आप अपने अगरबत्ती किस तरह ब्रांडिंग करते है अगर आप अपने अगरबत्ती की ब्रांडिंग अच्छे सेकरते है तो आप अगरबत्ती को महंगा बेच सकते है और प्रॉफिट भी अच्छा कमा सकते है। वैसे तो अगरबत्ती के बिजनेस में आप 30 से 50 प्रतिशत तक का प्रफिट आराम से ले सकते है।
0 Comments