पिछले कुछ वर्षों से विश्व भर में एनएफटी की चर्चा खूब हुई है। एनएफटी को लोग समझाना चाह रहे हैं की एनएफटी क्या है [NFT kya hai], यह कैसे काम करता है, और इसकी डिमांड मार्केट में क्यों बड़ी है। कुछ लोग इसको हवा से भरे गुब्बारे की तरह से समझ रहे हैं तो कुछ लोग इसे फ्यूचर के इन्वेस्टमेंट के रूप में ले रहे हैं और इसलिए भारत में भी इसकी चर्चाएं बहुत तेजी से शुरू हो गई है।
भारत में भी बहुत सारे लोग चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स हो या फिर भारतीय क्रिकेट जगत के प्लेयर्स हो वह भी अपना एनएफटी मार्केट में लेकर आने की बात कर रहे हैं।
पिछले दिनों हमने देखा भारतीय हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मधुशाला की प्रति, साइन वाले पोस्टर और कुछ कलेक्शन की एनएफटी 7 करोड़ रूपए में सेल हुआ, वही हमारे देश के सबसे बड़े एक्शन हीरो के नाम से मशहूर रजनीकांत भी अपनी एनएफटी लाने की बात कर रहे हैं, सलमान खान ने भी bollycoin के साथ मिलकर अपनी एनएफटी जारी करने को कहा है और क्रिकेट के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी अपने एक क्रिकेट बैटिंग शॉट का एनएफटी बना लिया है।
दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस मैन एलोन मस्क ने भी अपनी एनएफटी लाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपको एनएफटी के बारे में नहीं पता है कि एनएफटी क्या है, एनएफटी कैसे काम करता है, एनएफटी के फायदे क्या है, एनएफटी के नुकसान क्या है, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को एनएफटी से संबंधित सारी जानकारी बताने जा रहे हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
एनएफटी क्या है?
एनएफटी [NFT] का पूरा नाम नॉन-फंजिबल टोकन [Non Fungible Token] होता है, नॉन-फंजिबल [Non Fungible] का मतलब जिसको ना तो बदला जा सकता है, और ना ही आपस में लेन-देन किया जा सकता है।
एनएफटी एक डिजिटल संपत्ति है जो एक आर्ट, इमेज, वीडियो और म्यूजिक के रूप में होती है। जिसको आप हाथ से छू कर महसूस नहीं कर सकते केवल ऑनलाइन ही खरीद और बेच सकते हैं। एनएफटी को केवल क्रिप्टो करेंसी के द्वारा खरीदा या बेचा जा सकता है।
किसी भी वीडियो,ऑडियो,इमेज,और आर्ट को आप एनएफटी में बदल कर एक यूनिक टोकन प्राप्त कर सकते और उसे सेल कर सकते हैं।
एनएफटी का एक यूनिक आईडी कोड होता है इसलिए इसे आपस में बदला नहीं किया जा सकता और दो एनएफटी को आपस में मैच नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा एनएफटी का डुप्लीकेट भी नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि जो भी एनएफटी आप बनाते हैं वह दुनिया में एक बार ही रजिस्टर्ड होती है।
उदाहरण स्वरूप अगर आप के पास कोई भी इमेज वीडियो ऑडियो या फिर कोई आर्टवर्क है तो आप इसे एनएफटी के मार्केटप्लेस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करके इसका एक वैल्यू या प्राइस रख करके अपना एनएफटी बना सकते हैं और जिनको भी आपकी एनएफटी पसंद आती है तो वह इसको खरीद लेते हैं और इसके बदले आपको पैसा मिलता है और इस एनएफटी का जो मालिकाना हक दूसरे के पास चला जाता है। लेकिन इसका जो यूनिक आइडेंटिटी है वह आपके पास ही रहता है और जब भी कोई व्यक्ति इसे दोबारा तिबारा या जब भी सेल करता है तो उसके बदले आपको कुछ परसेंटेज रॉयल्टी मिलती रहती है।
एनएफटी कैसे काम करता है
एनएफटी एक ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है जिसके द्वारा इसके लेनदेन के खाते को सार्वजनिक रूप से मैनेज किया जाता है। ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए एनएफटी के लेजर को पब्लिक के द्वारा मैनेज किया जाता है और इसमें सबको पता होता है कौन सा ट्रांजैक्शन कैसे हुआ है इसलिए इसमें कोई फ्रॉड नहीं हो सकता है और यह एक अंतर्निहित प्रक्रिया प्रक्रिया है।
एनएफटी को एथेरियम ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के द्वारा मैनेज किया जाता है और भी बहुत सारे ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी है जो एनएफटी को मैनेज कर सकते हैं।
एनएफटी भी भौतिक पेंटिंग की तरह है जिसे आप फिजिकल टच करके महसूस कर सकते हैं और अपने दीवाल पर टांगने के लिए रखते हैं वहीं एनएफटी आपको डिजिटल फाइल में मौजूद रहती है इसे आप अपने दीवाल पर नहीं लगा सकते और ना ही छूकर महसूस कर सकते हैं।
जो भी एनएफटी बनाते हैं उनको एक विशेष अधिकार होता है वह एनएफटी के अंदर अपना सिग्नेचर कर सकता है। एनएफटी हमेशा एक समय पर केवल एक व्यक्ति के ही पास रह सकती है यानी किसी एनएफटी का मालिक एक समय पर केवल एक ही हो सकता है। एनएफटी का यूनिक आईडी एनएफटी के मालिक को वेरीफाई करता और एक मालिक से दूसरे मालिक तक टोकन ट्रांसफर को आसान बनाता है करता है।
एनएफटी का उपयोग क्यों किया जा रहा है
ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी और एनएफटी के जरिए आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर अपने पेंटिंग और ग्राफिक को सेल करने का एक नया अवसर प्रदान करते है। अब कलाकारों को अपनी कला बेचने के लिए नीलामी या गैलरी का इन्जार नहीं करना पड़ेगा। इसके बजाय कलाकार अपनी कला को NFT जरिये सीधे कस्टमर को बेच सकेगा जिससे उन्हें अधिक मुनाफा रखने की सुविधा भी मिलेगी। इसके आलावा रॉयल्टी भी मिलेगी जब भी कोई कला किसी नए मालिक को बेचा जायेगा तो उसका कुछ प्रतिशत कलाकार को मिलेगा। यह एक बहुत बढ़िया तरीका है क्योकि पहले कलाकारों की कलाकारी का केवल एक बार ही पैसा मिलता था लेकिन अब जब भी सेल होगा तब पैसा मिलेगा।
0 Comments