Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

10/recent/ticker-posts

Business ideas: D j ka business kaise shuru kare और कमाये 30000 से 40000 रुपये हर महीने

Business ideas: डीजे का बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें [dj ka business kaise shuru kare] दोस्तों आज के डेट में कहीं भी शादी ब्याह होया एनिवर्सरी बर्थडे आदि इवेंटों में डीजे के बिना फंक्शन अच्छा नहीं होता इसलिए यह बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है ऐसे में अगर आप म्यूजिक के दीवाने हैं और आप डीजे बिजनेस की को शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है।    

dj ka business kaise shuru kare

dj ka business kaise shuru kare

 यह बिजनेस आज बहुत लोग कर रहे हैं लेकिन इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है अगर आप डीजे की सर्विस अच्छी देते हैं अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखते हैं तो इसमें आपको मुश्किल नहीं होगी कि आपको काम ना मिले क्योंकि यह बिजनेस लोगों के आपस में बताने से ही चलता है। 
डीजे के बिजनेस को आप पार्ट टाइम के रूप में भी कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में आपको हमेशा काम मिले यह जरूरी नहीं है अगर आप कोई और भी बिजनेस या जॉब करते हैं तो उसके अलावा भी डी जे के बिजनेस को आप पार्ट टाइम के रूप में शुरू कर सकते हैं इसकी डिमांड भारत में शादी के सीजन में बहुत ज्यादा होती है वैसे तो भारत में हमेशा शादियां होती रहती हैं लेकिन गर्मी के दिनों में शादियां बहुत ज्यादा होती हैं। 

डीजे सर्विस की डिमांड कितनी है

आज के दौर में किसी भी फंक्शन में अगर डीजे ना हो तो लोग का मजा बिगड़ जाता है ऐसे में लोग चाहे कोई भी फंक्शन हो शादी एनिवर्सरी बर्थडे पार्टी सत्संग या कोई भी खुशी का माहौल हो सभी में लोग डीजे लगाते हैं और उस पर डांस करना पसंद करते हैं इसलिए डीजे सर्विस की डिमांड पिछले 10 सालों से काफी तेजी से बढ़ी है डीजे के लिए लोग इतने दीवाने हैं कि जिन शादियों में अगर डीजे नहीं होता है तो कुछ लोग ऐसे हैं जो शादी में जाना पसंद नहीं करते हैं इसलिए आज के दौर में डीजे सर्विस की डिमांड बहुत ज्यादा है और इसे शुरू करना भी बहुत फायदे का सौदा है और आसान भी है लेकिन इसमें शुरुआत में आपको एक अच्छा अमाउंट इन्वेस्ट करना पड़ता है  बाद आपको केवल बुकिंग करके पैसे ही कमाना होता है। 

डीजे का बिजनेस क्या है

Disc jockey डीजे का फुल फॉर्म है इसका मतलब होता है कि एक ऐसा व्यक्ति जो कीसी भी समारोह लोगों की इच्छा के अनुसार गाना लगाता है जो पहले से रिकॉर्ड किया हुआ होता है और लोग उस पर डांस करते हैं डीजे के बिजनेस का युवाओं काफी क्रेज है और इसलिए डी जे के बिजनेस को युवा ही अधिकतर करते हैं डी जे के बिजनेस को लोग अपने त्यौहारों शादी में और एनिवर्सरी बर्थडे या कोई भी फेस्टिवल हो जैसे स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस और आदि फेस्टिवल में किया जाता है इसलिए बिजनेस काफी अच्छा है। 
अगर आप भी म्यूजिक के दीवाने हैं आपको संगीत सुनना बोरिंग नहीं लगता है तो आप भी डीजे की सेवा दे सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं। 

डीजे बिजनेस को कैसे शुरू करें

डीजे सर्विस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी डीजे सर्विस प्रोवाइडर के यहां काम करके अनुभव लेना होगा कि कैसे डीजे को सेट किया जाता है बजाया जाता है और यह बिजनेस कैसे काम करता है इन सब की जानकारी आपको हासिल करनी होगी ताकि बाद में कोई प्रॉब्लम ना हो। 
डीजे बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने लोगों की जरूरत होती है
डीजे बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए कम से कम आपके पास 2 से 3 लोगों की जरूरत होगी जो आपके सामान को उठाकर सेट करा सके क्योंकि इसमें साउंड काफी भारी होते हैं। 
डी जे के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपना माइंड सेट तैयार करना होगा क्योंकि इसमें आपको शुरू में क्या करना है कैसे करना है किस तरह के कस्टमर को पकड़ना है कैसे मार्केटिंग करनी है इन सब बातों का ख्याल करना होगा और कितना बजट से इसको शुरू करें यह सब बातें भी जरूरी होती हैं क्योंकि इस तरह के दिमाग को लगाए बिना आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप को नुकसान ही होगा इसलिए इसके बारे में अपना पूरा प्लान तैयार कर ले और तब जाकर शुरू करें। 

डी जे के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी सामान

बिजनेस शुरू करने के लिए मुख्य रूप से आपको सीडी प्लेयर, लैपटॉप, चैनल मिस्कर, एम्लीफायर, डीजे मिक्सर, डीजे लाइट, साउंड सिस्टम, माइक्रोफोन, DJ turtable, Music Tune, DJ dance floor आदि की जरुरत होती है। आप उन सामानों को अच्छी तरह से कई सप्लायर से संपर्क करने के बाद ही खरीदें ताकि आपको नुकसान ना हो आप पूरी जानकारी लेकर ही इन समान को खरीदें अगर आप इसे अपने लोकल सप्लायर या लोकल मार्केट से खरीदते हैं तो अच्छा होगा क्योंकि वहां से आप कोई भी सर्विस ले सकते हैं और इसके अलावा ऑनलाइन भी इस तरह के बहुत सारे सप्लायर हैं जो आपको यह सारे सामान प्रोवाइड करा देते हैं शुरू में आप जेबीएल या आहूजा की कंपनी के साथ ही जाएं क्योंकि इन सब कंपनियों की प्रोडक्ट अच्छे होते हैं और टिकाऊ होते हैं अगर आप सस्ते के चक्कर में पढ़ते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि आपको प्रोडक्ट एक ही बार खरीदना होता है और इसके बाद आपको जो सर्विस देकर उसको चार्ज लेना होता है इसलिए प्रोडक्ट को अच्छी जानकारी लेकर ही खरीदें। 

डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए बजट

डीजे का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप  जितना रुपए चाहे उतना लगा सकते हैं लेकिन अगर आप छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो कम से कम आप को 1000000 से 1200000 रुपए की आवश्यकता होगी इसमे आपका pickup भी सम्मिलित हैं अगर आप खुद का ट्रांसपोर्ट नहीं लेते हैं तब पर भी आप को कम से कम 4 से ₹500000 का खर्चा आएगा ही। 

डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्टेशन

शुरू में अगर इस बिजनेस को आप करते हैं तो आप अपना खुद का पिकअप ना लें बल्कि इसके लिए आप किराए के पिकअप का ही इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा रहेगा और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बढ़ाकर अपना खुद का ट्रांसपोर्टेशन भी रख सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं। 

डीजे बिजनेस को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आप डीजे का बिजनेस शुरू करने के लिए ठान लिए हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी होता है आप शुरू में अपने लोकल अथॉरिटी से अनुमति ले ले इसके बाद आप अगर बड़े लेवल पर इसे करते हैं तो आपको अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी नंबर भी लेना पड़ सकता है क्योंकि बड़े लेवल पर करते हैं तो उसमें आपको बिल बनाकर देने की आवश्यकता पड़ जाती है और ऐसे में तब आपको जीएसटी भी लेना पड़ सकता है और भी बहुत सारे डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए जो आपके बिजनेस के लिए फायदे मंद हो। 

डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है

डी जे के बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपके पास डीजे का सामान रखने की और एक ऑफिस खोलने के लिए जगह होनी चाहिए इसके लिए कम से कम आपको कम से कम 200 स्क्वायर फीट का एक हॉल तो होना ही चाहिए जब इसको आप बड़े लेवल पर करेंगे तो आप इसे अपने जगह को और भी बढ़ा कर सकते हैं ताकि आपका सामान अच्छी तरह रखा जा सके। 

डीजे बिजनेस में प्रॉफिट

डी जे के बिजनेस में प्रॉफिट आपके बुकिंग पर निर्भर करता है अगर आपकी बुकिंग 365 दिन में से कम 180 दिन भी रहता है तो आप एक अच्छा कमाई कर सकते हैं डीजे बुकिंग के लिए आपको कम से कम 10000 से 15000 तक के ऑर्डर अगर बुक करते हैं तो आपको 180 मल्टीप्लाई बाय 15000 करते हैं तो आपको लगभग ₹300000 होते हैं अगर आप बड़े लेवल पर से करते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ जाती है जाएगी। 

डीजे बिजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें

डी जे के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने लोकल मार्केट में ही बैनर हैंड पेपर आदि एडवर्टाइज मटेरियल के माध्यम से करनी होगी नहीं तो आप अगर किसी मार्केटर को पकड़ कर फेसबुक पर भी एक पेज बनाकर अपने पेज को पोस्ट करके मार्केटिंग कर सकते हैं इसके अलावा आपको अपने एक लोकल एरिया में ऑफिस खोलकर किसी घने मार्केट एरिया में खोलते हैं तो भी आपको अच्छे आर्डर मिल जाएंगे। 

डी जे के बिजनेस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

डीजे का लाइसेंस कैसे बनता है

डीजे का बिजनेस का लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले आपको लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेना होगा इसके बाद आप जीएसटी और  बिजनेस रजिस्ट्रेशन ले सकते हैं

डीजे की कीमत कितनी है

अगर आप डीजे का पूरा सेट अप खरीदते हैं तो करीब ₹500000 लग जाएंगे

भारत में डीजे का कितना चार्ज होना चाहिए 

भारत में डीजे के करीब 7000 से लेकर 15000 के बीच चार्ज होता है

क्या डीजे बिजनेस लाभदायक है

डीजे बिजनेस हो या कोई भी बिजनेस अगर आप अच्छे तरीके से करते हैं और आप आर्डर बुक करते हैं तो आपको लाभ जरूर होगा क्योंकि इसमें आपको केवल एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना होता है 

डीजे का बिजनेस संक्षिप्त में

इस आर्टिकल में हमने बताया है कि डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें [dj ka business kaise shuru kare] और इसकी मार्केटिंग कैसे करें इसमें खर्चे कितने आएंगे प्रॉफिट कितना होगा आदि डीजे बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी आपको ऊपर बताया गया है अगर आपको इस Business ideas के आर्टिकल में कहीं भी त्रुटि दिखती है तो उससे हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों सगे संबंधियों को अवश्य शेयर करें जो डीजे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिससे उनकी सहायता हो सके ।

Post a Comment

0 Comments