Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

10/recent/ticker-posts

भारत में अपना स्टार्टअप कैसे शुरू करें जानें पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप | How to start a startup in india in hindi

लगभग दो दशकों से भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम बहुत तेजी से बड़ा है। आज जिसे देखो वह आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना स्टार्टअप करना चाहता है और इसलिए भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम विश्व में तीसरे स्थान पर है, और यूनिकॉर्न की संख्या में मामले में भी तीसरे स्थान पर ही है।

वर्ष 2022 भारत में 1300 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए, और मार्च 2022 तक कुल मिलाकर 65000 से अधिक स्टार्टअप पहले थे।  देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने कई योजनाओं को शुरू भी किया है। 

यदि आपके पास भी कोई स्टार्टअप आईडिया है, जो आपको लगता है कि वह बदलाव लाएगा लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा तो आप स्वयं अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।  अपना स्टार्टअप कैसे शुरू करें [how to start a startup in india in hindi]जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

how to start a startup in india in hindi

स्टार्टअप शुरू करने से पहले समझने योग्य कुछ चीजे 

अगर आप किसी स्टार्टअप आइडिया पर काम करना शुरू कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर अवश्य ही ध्यान देना चाहिए। 

यूनिकनेस: यदि आप कोई छोटा सा स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका स्टार्टअप अन्य कंपनियों से कैसे अलग है। आपके स्टार्टअप का यूनीकनेस आपके कस्टमर और इन्वेस्टर को आकर्षित करेगा, और आपके स्टार्टअप का पहचान भी बनेगा इसलिए आप स्टार्टअप में कुछ अलग जरूर करें। 

डिमांड: आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के डिमांड का आकलन अवश्य करें कि हमारे प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड वास्तव में है भी या नहीं। अगर आपके प्रोडक्ट की  कैटिगरी और कस्टमर की संख्या सीमित है और आपका आईडिया कोई प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करता है तो आप मार्केट में ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकते हैं। 

स्केलेबिलिटी: आप अपने स्टार्टअप को कहां देखना चाहते हैं।  एक बड़ा स्टार्टअप बनाना चाहते हैं या फिर छोटे से एरिया में सीमित रहना चाहते हैं यह सब आपको पहले दिन से ही क्लियर होना चाहिए। 

स्टेप बाय स्टेप 8 चरणों में हम जानेंगे की अपना स्टार्टअप कैसे शुरू करें। [how to start a startup in india in hindi]

सबसे पहले  यह चेक करें की क्या आपका स्टार्टअप आईडिया ठीक है 

स्टार्टअप आइडिया ढूंढना बहुत आसान होता है लेकिन यह जानना  की क्या यह स्टार्टअप आइडिया मार्केट में फिट है या नहीं, यह मार्केट की प्रॉब्लम को सॉल्व करता है या नहीं, इसमें स्केलेबिलिटी है या नहीं, और प्रॉफिटेबल है या नहीं इन सब की जानकारी आपको लेनी होगी  जिससे पता चलेगा कि आपका स्टार्टअप मार्केट में लॉन्ग टर्म तक टिकेगा या नहीं। यह सब जानने के लिए आप मार्केट रिसर्च, प्रोफेशनल एडवाइस, या मार्केट सर्वे कर सकते हैं। 

अच्छा बिजनेस प्लान बनाएं

किसी भी बिजनेस या स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आप  को एक बिजनेस प्लान की आवश्यकता होती है।  जिससे बिजनेस शुरू करने में हमें कोई प्रॉब्लम ना आए हम नीचे कुछ चीजों के बारे में बताएं हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

  • एक अच्छा बिजनेस प्लान बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने स्टार्टअप को संक्षिप्त में दर्शाये कि आप अपने स्टार्टअप से किस प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहे हैं किस तरह आप अपने बिजनेस को आगे लेकर जाएंगे ऐसे तमाम पॉइंट्स जो महत्वपूर्ण हैं उनको नोट करें। जैसे बिजनेस का लोकेशन क्या है स्टार्टअप शुरू करने के लिए कौन-कौन सी कानूनी प्रक्रिया होगी किस तरह का बिजनेस है आदि। 
  • मार्केट साइज क्या है बिजनेस को बड़ा करने की पॉसिबिलिटी क्या है इन सब के बारे में भी आपको रिसर्च करना होगा। 
  • आपको बिजनेस मॉडल तय करना होगा कि अब किसी बिजनेस मॉडल पर काम करेंगे कई तरह के बिजनेस मॉडल आज मौजूद है जैसे b2b b2c आदि। 
  • बिजनेस को चलाने के लिए आपको एक योजना बनाने की जरूरत होगी की किस तरह से आपके एम्पलाई काम करेंगे कौन से लोग किस विभाग की जिम्मेदारी लेंगे आदि। 
  • किस तरह के लोग इस बिजनेस में पहले से हैं आप किस तरह से उन लोगों से अलग हैं ऐसे कंपीटीटर्स को बीट करने के लिए आपको रणनीति बनानी होगी। 
  • आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग करना होगा आप मार्केटिंग किस तरह से करते हैं यह भी आपको निर्णय लेना होगा।
  • आपको  बिजनेस संरचना और प्रबंधन को भी अच्छे से नियंत्रित करना होगा  एम्पलाई को डिसिप्लिन मेंटेन करना सीखना होगा। 
  • आप बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए पैसों की भी आवश्यकता होती है अगर आपके पास पैसे हैं तो ठीक है  नहीं तो आप बिजनेस के लिए पैसे कहां से लेकर आएंगे बिजनेस के लिए फाइनेंशियल फ्रेमवर्क कैसे तैयार करेंगे यह भी एक चैलेंज होगा। 
  •  आप अपने बिजनेस के लिए फ्यूचर प्लान क्या बनाए हैं फ्यूचर में अपने बिजनेस को किस तरह देखना चाहते हैं इसके लिए भी आपको एक गोल तैयार करना होगा
  • किसी भी स्टार्टअप के लिए एक अच्छा बिजनेस प्लान का होना जरूरी होता है, क्योंकि जब आप अपने बिजनेस प्लान को दूसरे को बताते हैं तो आपकी कंपनी की ओवरव्यू पता लग जाता है। 

 बिजनेस स्ट्रक्चर तैयार करना

अगर आप अच्छे तरीके से स्टार्टअप चलाने की सोच रहे हैं [how to start a startup in india in hindi] तो आपको बिजनेस स्ट्रक्चर जरूर तैयार करना होगा क्योंकि जिससे आप यह तय करेंगे कि कितने इन्वेस्टर होंगे कौन सीईओ होगा कौन सी  सीटू होगा यह सब एक अच्छा स्ट्रक्चर तैयार करने के बाद ही हो सकता है। 

जैसे टैक्स के स्लैब क्या होंगे इन्वेस्टर को कैसे अट्रैक्ट करेंगे कंपनी के रेपुटेशन क्या होगी और कंपनी के कितने मलिक होंगे और पॉलिसी क्या होगी आदि। 

फंड कहां से लाएं

स्टार्टअप को फंडिंग लेने के लिए स्टार्टअप में इन्वेस्टर को लुभाने की विशेष क्षमता होनी चाहिए  जिससे इन्वेस्टर आपके स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट करें इस तरह के हम कुछ तरीकों को आपको बताने जा रहे हैं।

वेंचर कैपिटल: वेंचर कैपिटल एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसमें बिजनेस में इन्वेस्टमेंट किया जाता है निवेशकों को ऐसा लगता है कि इन बिजनसन में इन्वेस्टमेंट करने में उनको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा इसके बदले  कंपनी के मालिक को कुछ इक्विटी देनी होती है। 

अगर आपकी कंपनी सार्वजनिक हो जाती है या किसी के द्वारा खरीद ली जाती है तो वेंजर्स कैपिटल को लाभ मिलता है। 

क्राउडफंडिंग: जैसा कि आपको उसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें एक इन्वेस्टर नहीं बल्कि बहुत सारे इन्वेस्टर इन्वेस्टमेंट करते हैं जिसे क्राउड फंडिंग कहा जाता है। 

एंजल इन्वेस्टर: एंजल इन्वेस्टर नए स्टार्टअप आईडियाज में इन्वेस्ट करते हैं जैसा की पहले हमने आपको बताया यह भी आपकी कंपनी  के शेयर से कुछ इक्विटी लेते हैं और एंजल इन्वेस्टर की फायदे हैं कि यह आपके मार्गदर्शन भी करते हैं। 

 अपने स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन करें

स्टार्टअप रजिस्टर्ड करने के लिए आपको अकेले परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए आप कोई प्रोफेशनल अकाउंटेंट के द्वारा आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो आपके स्टार्टअप को आपकी सरकार के  के यहां रजिस्टर्ड  करने में आपकी मदद कर देगा।

अगर आप सोल प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप  मैं कंपनी को रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप बहुत जल्दी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

सरकारी योजनाओं का हिस्सा बनें

भारत में  किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे अच्छी चीज है गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जा रही योजना से लाभ उठाना। आप अपने स्टार्टअप को  सरकार द्वारा चलाई गई योजना स्टार्टअप इंडिया में रजिस्टर्ड कर सकते हैं इसमें आपको इन्वेस्टर के साथ-साथ टैक्स में भी  अतिरिक्त लाभ मिलता है। 

और इसके अलावा अपने छोटे बिज़नेस को  Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) में आप अपने पेटेंट लोगो को ट्रेडमार्किंग रजिस्टर्ड कर सकते है। 

स्टार्टअप को प्रसेंस करने के लिए एक वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज बनाएं

 अगर आप अपने स्टार्टअप की मार्केटिंग नहीं करते हैं तो वह शुरू होने से पहले ही बंद हो जाएगा   इसलिए यदि आप सोशल मीडिया के एल्गोरिथम को जानते हैं समझते हैं तो आप अपनी मार्केटिंग खुद कर सकते हैं आपको हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने स्टार्टअप से संबंधित चीजों को पोस्ट करना है और जब चीजे धीरे-धीरे सही होने लगे तो एक अच्छी सी वेबसाइट बनाकर आप अपने स्टार्टअप को विश्व भर में किसी को प्रसेंस कर सकते हैं  और लोगों का विश्वास प्राप्त कर सकते हैं। 

काम करने के अच्छे स्थान का उपयोग करें

आप काम करने की  अच्छी जगह खोजें जहां आपको एक अच्छा काम करने का वातावरण मिले। आप इसे अपने घर से भी कर सकते हैं लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं। जब आपको लगता है कि आपको एक अच्छे ऑफिस की आवश्यकता है तभी आप आप ऑफिस ले यदि आपके पास एम्पलाई है तो उसे एक अच्छा वातावरण प्रदान करें।  जिससे आपके कस्टमर भी अगर विजिट करते हैं तो उनको अच्छा लगे। 

सारांश

आप जब आपने अपने यूनिक स्टार्टअप के द्वारा प्रोडक्ट या सर्विस को बना लिया है जो की एक बड़े मार्केट को रिप्रेजेंट करने वाला है।  इसलिए स्टार्टअप के मार्केट साइज और कंपटीशन को भी देखना आवश्यक है। और जब एक बार आपकी  बिजनेस प्लान तैयार हो जाती है तो आप इसे शुरू करने के लिए  पैसे की आवश्यकता होगी। तो इसलिए फंडिंग लेने के लिए इन्वेस्टर के पास जा सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप अपना स्टार्टअप कैसे शुरू करें [how to start a startup in india in hindi] अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करना ना भूले और कोई मिस्टेक हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Post a Comment

0 Comments