जब से Cryptocurrency हमारे देश में प्रचलित हुई है, तो एक Cryptocurrency काफी लोकप्रिय हुई है जिसका नाम है “Bitcoin” दोस्तों ऐसे में अगर आप भी Cryptocurrency को पसंद करते हैं आप भी फ्री में बिटकॉइन कमाना चाहते हैं और आप नहीं जानते की फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए [Free me bitcoin kaise kamaye] तो इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं, जो आपको फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौका देती है और ऐसे में फ्री की चीज किसे पसंद नहीं है।
दोस्तों अगर बात
करें Bitcoin की कीमत की तो आज के समय में बिटकॉइन की कीमत लगभग 36 लाख है और यह हमेशा बढ़ता घटता रहता है और ऐसे
में आप फ्री की बिटकॉइन लेने से इंकार करें ऐसा हो ही नहीं सकता और यह निम्नलिखित वेबसाइट आपको
साइन अप करने, दूसरे को रेफर
करने, गेम खेलने, एडवर्टाइज देखने और कुछ छोटे-छोटे काम करने के
बदले रिवॉर्ड के तौर पर आपको बिटकॉइन देती है।
नया Cryptocurrency exchange अकाउंट बनाके फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
बहुत से Cryptocurrency एक्सचेंज एप्लीकेशन है जो अपने ग्राहक की संख्या जल्दी से बढ़ाने के लिए आपको साइन अप और रेफेर करने के लिए पैसे देते हैं जिससे आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं और बहुत से ऐसे Cryptocurrency एक्सचेंज है जो साइन अप करने के आपको डायरेक्ट बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी आपके वायलेट में देते हैं यह तरीका क्रिप्टो करेंसी कमाने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है।
जैसे कॉइन स्विच
कुबेर (Coinswitch Kuber) एक ऐसा Cryptocurrency exchange App है जो साइन अप करने और रेफर करने दोनों
का बहुत ही अच्छा अमाउंट देता है।
सबसे पहले आपको
प्ले स्टोर में जाकर कॉइन स्विच कुबेर ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद इसमें
रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन होने के बाद KYC करनी होगी तब आपके वायलेट में आपको आपका अमाउंट आ जाता है।
इसके अलावा आप
रेफर करके भी बिटकॉइन अर्न कर सकते हैं
जैसे ही आपका फ्रेंड इसमें साइन अप करता है तो आप दोनों को एक समान राशि मिल जाती
है।
ऐसे ही बहुत सारे
क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज ऐप है जो इस तरह के फ्री में बिटकॉइन कमाने का मौका देते
हैं हालांकि इसको निकालने के लिए आपको कुछ अमाउंट अपना भी ऐड करना होता है।
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए / Free bitcoin kaise kamaye कुछ अन्य 7 तरीके
#1) Binance वेबसाइट के द्वारा क्रिप्टोकरंसीऔर ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी को सीख कर पैसे कमाए
Binance एक ऐसी
वेबसाइट है जहां पर बहुत सारे क्रिप्टोकरंसी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स
और वीडियो मौजूद है जिसे आप देखकर ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरेंसीज के बारे
में सीखते हैं और प्रश्नों का उत्तर देकर आप free bitcoin कमा सकते हैं या Binance आपको
कुछ कार्य भी कंप्लीट करने को देती है उसे कंप्लीट करके भी आप बिटकॉइन कमा सकते
हैं।
इन कार्यों को
करने के लिए Bitcoin का कुछ हिस्सा ही आपको रिवॉर्ड के तौर पर मिलता है। इस
वेबसाइट से कमाने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा यह बिटकॉइन
कमाने की सबसे बेहतरीन वेबसाइट है जो आपको साइन अप करने के लिए भी Cryptocurrency कमाने का मौका देती है।
#2) CryptoTab Browser का उपयोग करके बिटकॉइन कमाएं
क्रिप्टोटैब
ब्राउज़र बिटकॉइन कमाने का एक बहुत ही बढ़िया और सबसे आसान तरीका है इसमें एक Built-in
mining एल्गोरिथम होता है जिससे
आप समय-समय पर Mining tab क्लिक करके Bitcoin कमाते हैं।
यह ब्राउज़र
दुनिया का सबसे नया ब्राउजर है लगभग 35 मिलियन यूजर्स और 220 देश में इसका
उपयोग किया जाता है। यह ब्राउज़र अन्य
ब्राउज़र की तरह होता है लेकिन इसमें लोग Bitcoin भी अर्निंग करते हैं इस ब्राउज़र
से आप जुड़ के फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं और अपने वायलेट में ट्रांसफर कर सकते
हैं इसमें किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
क्रिप्टोटैब
ब्राउज़र से बिटकॉइन कमाने के लिए आपको क्रिप्टोटैब ब्राउज़र को अपने मोबाइल फोन या
लैपटॉप में इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद आप इसे यूज़ कर सकते हैं।
क्रिप्टोटैब
ब्राउज़र से आप प्रत्येक दिन Payout कर सकते हैं वह भी बिना किसी कमीशन के क्रिप्टोटैब ब्राउज़र का Payout लेने के लिए आपके पास काम से कम 0.00001 Bitcoin होना चाहिए तभी आप अपने वायलेट में
ट्रांसफर कर सकते हैं।
#3 ) Freebitco.in वेबसाइट से आप फ्री में बिटकॉइन कमाए
Free bitcoin वेबसाइट से भी आप
फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर आपको
रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद यहां पर आपको सर्वे करके, गेम खेलके और रेफर करके आप फ्री में Bitcoin कमा सकते हैं।
इसका रेफरल
प्रोग्राम बहुत ही शानदार है आप जिस किसी को भी आप अपने रिफेरल लिंक को शेयर करते
हैं तो वह आपके रेफरल लिंक से अगर साइन करता है तो वह जितने भी बिटकॉइन कमाता है
उसका 50% कमीशन के रूप में आपको
मिल जाता है।
जब आपके खाते में
30000 सतोशी हो जाते हैं तब आप
इसे अपने वायलेट में विड्रोल कर सकते हैं।
#4) Cointiply से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
Cointiply भी एक ऐसा
प्लेटफॉर्म है जहां पर आप गेम खेल कर, पेड़ सर्वे करके, छोटे छोटे कार्य
को कंप्लीट करके, वीडियो देखकर और
आदि तरह से फ्री में Bitcoin या Cryptocurrency कमा सकते हैं यह यह अभी
बिटकॉइन कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है और पूरी दुनिया में उपलब्ध है।
Cointiply उपयोग करने के
लिए आप प्ले स्टोर से या Cointiply के वेबसाइट पर जाकर
रजिस्ट्रेशन करके यूज़ कर सकते हैं।
इसका भी रिफेरल प्रोग्राम है आप जिसे भी रेफर
करते हैं और वह आपके लिंक से साइन करता है तो वह जितने भी Coin कमाता है उसका 25 पर्सेंट कमीशन आपको मिलता है।
इसके Payout की
बात करें तो $3 के बराबर कोई भी Crypocurrency हो जाती है तब ही इसका Payout होता है।
#5) Satoshi Hero गेम खेल कर फ्री में बिटकॉइन कमाए
सतोशी हीरो एक
ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको विभिन्न प्रकार के गेम मिल जाएंगे जो आपको गेम खेल कर
फ्री में Bitcoin कमाने का मौका देती है।
इसके लिए आपको
सतोशी हीरो के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद आप अपने अनुसार
गेम चुन सकते और खेल सकते हैं और साथ ही बिटकॉइन कमा सकते हैं।
#6) GoStas से ऑनलाइन खरीददारी करके फ्री में बिटकॉइन कमाए
GoStas भारत में ऑनलाइन
खरीदारी करने और बिटकॉइन कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है इससे जुड़े प्लेटफार्म
से अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको Bitcoin के रूप में कुछ रिवॉर्ड
प्राप्त होते हैं इससे जुड़े प्लेटफार्म के नाम फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विग्गी, मिंत्रा, उबर, बुक माय शो, आदि है।
GoStas अपने प्लेटफार्म
पर Bitcoin कमाने के पांच तरीके देता है जैसे बिटकॉइन रिवॉर्ड कार्ड, डायरेक्ट खरीदारी,कूपन,रिफेरल प्रोग्राम
और सैट स्पिनर।
इसका रेफेरल प्रोग्राम बहुत अच्छा है जब आप किसी को GoStas App रेफर करते हैं और वह खरीदारी करता है तो उसे आपको 5000
Stas यानी एक सतोशी मिलता है।
इसका मिनिमम
भुगतान 30000 सतोशी है जिसे आप अपने
वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए कोई भी चार्ज GoStas App नहीं लेता है।
#7) Lolli ऑनलाइन खरीदारी करें और फ्री में क्रिप्टो करेंसी रिवॉर्ड पाएं
Lolli एक ऐसी ऍप है या
ब्राउजर एक्सटेंशन है जो आपके ब्राउज़र में आसानी से इंस्टॉल हो जाता है और इसके
पार्टनर वेबसाइट से आप अगर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको यह Bitcoin के रूप में
कुछ रिवॉर्ड देता है लेकिन यह अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं है।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
फ्री Bitcoin क्या है?
फ्री बिटकॉइन के
लिए बहुत वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन कुछ
छोटे-छोटे कार्य, ऑनलाइन सर्वे,
ऑनलाइन गेम खेलने, साइन अप करने, रेफर करने आदि के
लिए आपको बिटकॉइन कमाने का मौका देती है।
मुझे फ्री
क्रिप्टो कहां मिल सकता है?
CryptoTab Browser एक ऐसा ब्राउज़र
है जहां से आपको फ्री में बिटकॉइन बहुत आसानी से मिल सकता है। फ्री बिटकॉइन पाने के लिए इस आर्टिकल
में 7 तरीके बताए गए हैं जहां से आप फ्री बिटकॉइन अर्जित कर सकते हैं।
फ्री बिटकॉइन 2024 कैसे प्राप्त करें?
आप 2024 में फ्री बिटकॉइन कमा सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर साथ मेथड बताए गए हैं जो बहुत
अच्छी तरह से फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए काम करते हैं।
क्या मैं सीखकर
क्रिप्टो कमा सकता हूं?
जी हां आप सीख
करके भी क्रिप्टो करेंसी कमा सकते हैं बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जैसे Binance
एक ऐसी ही वेबसाइट है जिसके द्वारा
क्रिप्टोकरंसी और ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के वीडियो को देखकर और उससे संबंधित
प्रश्नों के उत्तर देकर बिटकॉइन आसानी से कमा सकते हैं।
सारांश
इस आर्टिकल में
हमने फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए [Free me bitcoin kaise kamaye] के 7 तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप बहुत आसानी से Bitcoin का कुछ हिस्सा कमा सकते हैं और
उसे अपने वायलेट में विड्रोल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में
जो भी तरीका बताया गया है वह सब काफी अच्छे हैं जिससे लाखों लोग फ्री में Bitcoin कमा रहे हैं और विड्रोल कर रहे हैं।
यदि आपको यह
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने फ्रेंड को शेयर जरूर करें और जो भी गलतियां हो
उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं ताकि हम उसे सुधार सके।
0 Comments