दोस्तों आज का युग पढ़े लिखे नौजवानों का युग है पढ़े लिखे युवा अब सरकारी नौकरी के तलाश में नहीं भाग रहे हैं बल्कि अपना खुद का स्टार्टअप कर रहे हैं जो युवा अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए मैं यूनिक स्टार्टअप आइडिया [unique startup business ideas] लेकर आया हूं जिससे आप शुरू करके अरबपति भी बन सकते हैं।
![]() |
startup business ideas |
दोस्तों जो बिजनेस में बताने जा रहा हूं वह सुनने में आपको अजीब लग सकता है लेकिन दोस्तों कोई भी बिजनेस या काम या धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता शुरू में आपको परेशानी होगी लेकिन जब आपका धंधा आगे बढ़ेगा तो लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे।
आज हमारे देश की आधा से अधिक आबादी गांव में रहती है और किसी भी जरूरत की समान के लिए छोटे-छोटे दुकानदारों पर निर्भर रहती है। छोटे-छोटे किराने या जनरल स्टोर के दुकानदार अपना स्टॉक बनाने के लिए हर रोज सामान अपने होलसेलर से खरीद कर अपने दुकान पर रखते हैं। और अपने गांव या क़स्बा की जरूर को पूरा करते हैं।
मार्केट की प्रॉब्लम
बेसिकली वह दुकानदार जो रोज होलसेलर के यहां से सामान लेकर आते हैं और बेचते हैं यह उनके प्रतिदिन का काम होता है क्योकि कुछ न कुछ दुकान में हमेशा घटा ही रहता है उसके लिए उन्हें प्रतिदिन मार्केट जाना पड़ता है कभी कभी तो दिन में दो, तीन बार मार्केट करते है। इसलिए दोस्तों यह एक छोटे दुकानदारों की बड़ी समस्या है। अगर उनको होलसेल रेट पर ही समान उनके दुकान पर मिल जाए तो दुकानदारों के चेहरों खिल जाएंगे और बिना टेंशन के उनकी दुकानदारी चलेगी।
इन दुकानदारों की एक और बड़ी समस्या यह है कि यह दुकानदार जीस होलसेलर के यहां से सामान होलसेल में खरीदते हैं, और उसी होलसेल रेट में होलसेलर अपने नॉर्मल ग्राहकों को भी समान दे देते हैं, इससे इन छोटे दुकानदारों के कस्टमर जो गांव में रहते हैं वह भी होलसेलर से ही सामान लेना पसंद करते है इसलिए उनकी बिक्री कम हो जाती है और लोग गांव में छोटे-मोटे काम के लिए ही गांव की दुकान पर जाते हैं। अगर आप एक ऐसा स्टार्टटप खोले जिनसे इनको एक अच्छे रेट में समान मुहैया करा दे तो यह उन होलेसलरों से भी कंपटीशन कर सकेंगे और जो गांव के ग्राहक हैं वह गांव में ही समान खरीद लेंगे क्योंकि जो होलसेलर प्राइस दे रहा है वही प्राइस गांव का एक छोटा दुकानदार भी उसे इस प्राइस में दे रहा है तो इसे अच्छा क्या होगा।
दोस्तों इस तरह के स्टार्टअप के बारे में मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मेरे पास भी एक छोटी सी दुकान थी जिसमें हर रोज हजार 2000 से 2500 का सेल था और दिन भर में दो या तीन बार सामान लेकर आना पड़ता था इसलिए दोस्तों इस समस्या को मैं इतनी गहराई से बता पा रहा हूं।
आखिर स्टार्टअप है क्या ?
ऐसे में आप उन दुकानदारों के लिए एक आप अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं जिससे दुकानदारों को कम कीमत और उनके दुकान पर सामान मिल सके। शुरू में आप इस छोटे लेवल में शुरू कर सकते हैं। जैसे की आप बड़े होलसेल डीलर से सामान लेकर थोड़ा बहुत कमीशन रखकर आप उन्हें उनके दुकान पर डिलीवर कर सकते हैं इसके लिए आप होलसेलर और डीलर से बात करें ।
आप अपने एरिया में छोटे-छोटे दुकानदारों से भी बात करें और उनकी राय ले कि वह अपने दुकान पर किस तरह के प्रोडक्ट बेचते हैं प्रोडक्ट कितने का लेकर आते हैं और कितनी मार्जिन रखते हैं जिससे आपको पता लगेगा कि दुकानदारों की असल डिमांड क्या है और आप उन्हें यह भी बताएं की आप उनके लिए क्या करने वाले हैं कैसे उनके जीवन में और उनके बिजनेस में सहायता करने वाले हैं।
इसको कैसे शुरू करे ?
शुरू में आप कम से कम 20-25 दुकानदारों से बात करके समान डिलीवर करें इसके लिए आपके पास एक बाइक और कम से कम ₹50000 होने चाहिए क्योंकि कम से कम एक छोटे दुकानदारों का 1000 से 2000 तक का समान होगा और अगर आप हर रोज 25 दुकानदारों को यह सामान डिलीवर करते हैं तो लगभग 40000 से 50000 रुपए आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत होगी क्योंकि पहले आप दुकानदारों से ऑर्डर लेंगे होलसेलर या डीलर से माल खरीद कर और उसे दुकानदारों को डिलीवर करेंगे तभी आपको वह पैसे देंगे और उसके बीच आप थोड़ा सा कमिशन रख सकते हैं।
जैसे-जैसे प्रॉफिट हो ,आप धीरे-धीरे अपने कस्टमर की संख्या को बढ़ते जाएं और अपने स्टार्टअप को एक नए बिजनेस का रूप दे अब अपने स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन करें जैसे लीगल प्रोसीजर पूरा करें अपने स्टार्टअप में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें वेबसाइट बनवाएं आदि और अपने एरिया के सारे दुकान या सारे गांव को कवर कर लेते हैं तो आप नए एरिया में प्रवेश करने की सोचें और बजट के लिए आप इन्वेस्टर से सहायता ले।
यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए लाखों रुपए है तो आप इसे शुरू में ही बड़े लेवल पर शुरू कर सकते हैं और आसानी से छोटे दुकानदारों की समस्या को सॉल्व कर सकते हैं और इसे बड़े स्केल पर करने के लिए आप इन्वेस्टर से इन्वेस्टमेंट भी ले सकते हैं।
अंतिम में
बहुत से स्टार्टअप हमारे देश में शुरू हुए जो बहुत ही छोटे लेवल से शुरू हुए और आज उनकी वैल्यू अरबो में है चाहे हम बात करें oyo की जो की जो एक व्यक्ति के द्वारा शुरू की किया गया था और आज लगभग पूरी दुनिया में उनके नाम के होटल है और इसके अलावा एक स्टार्टअप फिजिक्स वाला की बात करें तो उन्होंने भी एक कमरे से इसकी शुरुआत की थी और आज के डेट में उनकी भी वैल्यूएशन अरब में है तो दोस्तों इसलिए स्टार्टअप पहले आप छोटे से ही शुरू करें और धीरे-धीरे सीखे और उसे बड़ा करने की कोशिश करें शर्माए नहीं कि लोग क्या कहेंगे मैं किस तरह का काम कर रहा हूं मुझे फायदा होगा या नहीं होगा दोस्तों स्टार्ट अपका मतलब ही है जोखिम उठाना। लोग आपका मजाक उड़ाएंगे लेकिन आपको उसे इग्नोर करके अपने काम पर फोकस करना होगा।
0 Comments