कुछ वर्ष पहले किसी को पैसे भेजना काफी कठिन हुआ करता था, पैसे भेजने के लिए बैंक में जाकर ही पैसे को ट्रांसफर किया जा सकता था, और तब जाकर किसी को पैसे भेज पते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। अब आप को पैसे भेजने के लिए किसी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है। आज आप अपने मोबाइल से ही कहीं से भी, किसी को भी, किसी भी बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। और यह घर बैठे ही हो सकता है।
इसके पीछे भारत का नई टेक्नोलॉजी UPI पेमेंट सिस्टम है। अगर आपने अपने मोबाइल से किसी को पेमेंट किया होगा तो अवश्य ही आपने UPI का इस्तेमाल जरूर किया होगा। UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस {Unified Payment Interface} है, जिसको भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम {National Payments Corporation of India} और आरबीआई के द्वारा 11 अप्रैल 2016 को शुरू किया गया था। यह ऑनलाइन पेमेंट की एक नई टेक्नोलॉजी है, जो एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने को आसान बनाती है। यूपीआई को आरबीआई द्वारा नियंत्रित किया जाता है और एक बैंक से दूसरे बैंक का ट्रांसफर भी मिनटों में यूपीआई के द्वारा किया जाता है।
नमस्कार, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक खोजी इंजन में आज हम यहां जानेंगे UPI क्या है, यह कैसे काम करता है, यूपीआई को यूज करने के फायदे क्या हैं, इस तरह के अनेकों सवाल जो यूपीआई से संबंधित हैं। अगर आप नहीं जानते यूपीआई क्या है, यह कैसे काम करता है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं बिना देरी किए और सबसे पहले यह जानते हैं कि यूपीआई क्या है।
UPI क्या है ?/UPI का क्या मतलब है?
यूपीआई एक तरह का बैंकिंग सिस्टम है। इसकी सहायता से बैंकों के लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है। किसी भी बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन जैसे GOOGLE PAY, फोन पे, PAYTM, U MOBILE, SBI YONO आदि पर अपना खाता जोड़ने के लिए सबसे जरूरी होता है कि क्या आपका बैंक यूपीआई से लेनदेन करने का परमिशन देता है। आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है। (UPI id आम तौर पर yourname@bankname इस तरह का होता है)
यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface) है। इसके मदद से आप कहीं से भी किसी भी बैंक के द्वारा किसी अन्य बैंक में भी पेमेंट कर सकते हैं और वह भी मिनटों में घर बैठे। अगर आपको किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजना हो, चाहे किसी के दुकान का पेमेंट करना हो आप इसकी मदद से बहुत ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
यूपीआई का इस्तेमाल आप बहुत सारे जगहों पर कर सकते हैं। जैसे आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, वहां पर भी आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं चाहे आप को मूवी देखने के लिए टिकट लेना हो, ट्रेन का टिकट लेना हो, मोबाइल रिचार्ज कराना हो, डीटीएच रिचार्ज कराना हो, बिजली बिल जमा करना हो, कोई कोर्स खरीदना, कोई सर्विस लेनी हो इत्यादि जगहों पर आप यूपीआई का इस्तेमाल करके अपने काम को आसानी से कर सकते हैं।
यूपीआई की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम National Payments Corporation of India के द्वारा की गई थी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत में सभी बैंकों के एटीएम के द्वारा होने वाले ट्रांजैक्शन पर नियंत्रण रखती है और यही संस्था यूपीआई को नियंत्रित करती है।
इसके द्वारा कई तरीकों से पैसे ट्रांसफर जा सकते हैं
यूपीआई आईडी के द्वारा पैसे को ट्रांसफर किया जा सकता है।
बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरर के द्वारा भी पैसे को ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के द्वारा भी ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
क्यूआर कोड के जरिए भी बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
काम कैसे करता है UPI?
यूपीआई आइएमपीएस तत्काल पेमेंट सेवा Immediate Payment Service (IMPS) के आधार पर काम करता है। यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए काम करती है जिसके द्वारा तत्काल पेमेंट किया जाता है। यूपीआई भी इसी तरह से तत्काल पेमेंट के लिए यूज किया जाता है। यूपीआई के जरिए लेन देन 24×7 घंटे किया जाता है।
UPI का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं ?
यूपीआई को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से यूपीआई सपोर्टेड बैंकिंग एप डाउनलोड करना होता है। जैसे phone pe, google pay, U mobile,sbi yono इस तरह के तमाम एप्लीकेशन एप स्टोर पर आपको मिल जाएंगे।
इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें आपके बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड या डेबिट कार्ड के कुछ डिटेल्स डालने होते हैं जिसके बाद आपको एक यूपीआई पिन जनरेट करना होता है और आपको यूपीआई आईडी मिल जाती है।
अब आपको कहीं भी पेमेंट करने के लिए यूपीआई आईडी का ही प्रयोग किया जा सकता है। आपको अब अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की डिटेल किसी को नहीं देना होगा केवल यूपीआई आईडी और पिन के माध्यम से ही आप फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं।
यूपीआई आईडी से फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऐप में जाना होता है और जिसको पेमेंट भेजना है उसके मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी को सेलेक्ट करके उसमें पेमेंट कितना करना है यह डालने के बाद आपको सेंड पर क्लिक करके पिन कोड डालना होता है इसके बाद पेमेंट आपका सक्सेसफुल हो जाता है और कुछ सेकंड फंड ट्रांसफर हो जाता है।
यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता अगर आप एक लाख का ट्रांजैक्शन 1 दिन करते हैं तो सिर्फ 50 पैसे आपको देने होते हैं यह बहुत ही कम चार्ज है जो आपको देने में असुविधा नहीं होती है। यूपीआई आपको 1 दिन में एक लाख ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है इससे ज्यादा आप ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं।
यूपीआई सपोर्टेड बैंकों की संख्या आज लगभग 216 के करीब है जब यूपीआई शुरू हुआ था तब यूपीआई सपोर्टेड बैंकों की संख्या सिर्फ 21 थी।
UPI के फायदें
- यह पैसे ट्रांसफर करने का बहुत ही फास्ट, परेशानी मुक्त और सस्ता तरीका है, जिसे आप कहीं से भी और कभी भी कर सकते हैं।
- लेन-देन करने के लिए केवल UPI आईडी की आवश्यकता होती है।
- खाते से संबंधित किसी भी संवेदनशील जानकारी को साझा करने, याद रखने की आवश्यकता नहीं है।
- आप इस एक आईडी से अपने सभी खातों को UPI ऐप पर आसानी से लिंक कर सकते हैं।
- आपको UPI ऐप के साथ कैश ले जाने की जरूरत नहीं है।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए बस क्यूआर कोड स्कैन का उपयोग करें।
- यह रियल टाइम में धन निपटान की अनुमति देता है।
- आपकी कोई भी शिकायत सीधे UPI ऐप से की जा सकती है।
UPI रिलेटेड प्रश्नोत्तर FAQs
UPI क्या है?
यूपीआई एक तरह का बैंकिंग सिस्टम है, इसकी सहायता से बैंकों के लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है।
क्या यूपीआई के लिए उसी बैंक का एप्लीकेशन जरूरी है?
जी नही, UPI के लिए google play store पर बहुत सारे app है जिसको आप use कर सकते है जैसे phone pe, google pay, paytm आदि app का भी प्रयोग UPI बनाने के लिए कर सकते है।
UPI पिन क्या होता है?
UPI पिन 4 से 6 अंको का सेक्रेट नंबर होता है जो किसी भी UPI सपोर्ट APP मे बैंक को लिंक करने पर सेट करना होता हैं। जब अपने upi से पैसा का लेन देन करते है या अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए UPI PIN का उपयोग किया जाता है।
यूपीआई के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
UPI के लिए Play store पर बहुत से app मौजूद है आप इसमें कोई भी application का use कर सकते है।
NPCI क्या है?
NPCI का पुरा नाम National Payments Corporation of India है जिसके द्वारा UPI को लाया गया था। और यही संस्था UPI को मैनेज करती है।
UPI का full form क्या है ? upi ka full form kya hai
यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) है।
0 Comments