Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

10/recent/ticker-posts

facebook marketing in hindi | फेसबुक मार्केटिंग इन हिंदी में

 facebook marketing in hindi

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है जहा पर लोग अपने फ्रेंड, फॅमिली के साथ जुड़े रहते है अपने विचार को टेक्स्ट मैसेज ,फोटो ,वीडियो के द्वारा आपस में शेयर करते है। इसलिए आज कल इसके मार्केटिंग के तरीको के बारे में जानने के लिए लोग ( facebook marketing in hindi) बहुत ज्यादा सर्च कर रहे है। 

फेसबुक मार्केटिंग क्या है ? जाने पूरी जानकारी


दुनिया भर में फेसबुक पर 2.7 बिलियन लोग हर महीने विजिट करते है और बात करे डेली एक्टिव यूजर की तो हर दिन लगभग 1.79 बिलियन लोग है जो फेसबुक पर रोजाना विजिट करते है ,और यह संख्या अभी भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। औसत फेसबुक यूजर लगभग 1 घंटा रोज फेसबुक पर चिपका रहता है इससे हमें यह पता लगता है फेसबुक की दीवानगी लोगो में कितनी है।

इसलिए जब से फेसबुक को मार्केटिंग के लिए यूज़ किया जा रहा है तब से बहुत कुछ बदल गया है। आज के समय में फेसबुक लोग न्यूज़ के लिए भी यूज़ कर रहे है। बात करे फेसबुक के जरिये मार्केटिंग की तो आज के समय में  प्रोडक्ट या सर्विसेस को फेसबुक मार्केटिंग करके बहुत तेजी से सेल किया जा रहा है और अपने ब्रांड और बिज़नेस को लोग एक नयी पहचान मिल रहा है। 

अगर आप नहीं जानते फेसबुक मार्केटिंग क्या है ,और यह कैसे काम करती है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं क्योकि मै आज इस लेख के माध्यम facebook marketing in hindi के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े चलिए बिना देरी किए शुरू करते है और यह जानते की फेसबुक मार्केटिंग क्या है। 

फेसबुक मार्केटिंग क्या है ? (facebook marketing in hindi)

फेसबुक मार्केटिंग के द्वारा बिज़नेस,ब्रांड को फेसबुक पर प्रमोट करते है। यह आपके बिजनेस और ब्रांड का प्रचार प्रसार करने,आपके ऑनलाइन फोल्लोवेर्स को बढ़ाने,लीड जनरेट करने,और प्रोडक्ट और सर्विसेस को सेल करने के लिए सहायता  करता है। 

फेसबुक मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको टारगेट पेड प्रमोशन और ऑर्गैनिक पोस्ट करने की अनुमति देता है, जिससे ब्रांड,बिजनेस अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को बड़े पैमाने पर एक अच्छे ऑडियंस तक रख सकते है और अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है। पिछले कुछ सालो से प्रोडक्ट और सर्विसेस सेल करने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल बहुत तेजी से किया जा रहा है। 

फेसबुक मार्केटिंग के द्वारा आप अपने ecommerce business, Local business, Small business, Restaurants, hotels और वेबसाइट, ब्लॉग अदि को प्रमोट कर सकते है।

फेसबुक पर मार्केटिंग कैसे करे ?

फेसबुक मार्केटिंग करने के दो तरीके है अगर आपके पास सिमित या शून्य बजट है तो फेसबुक पर मार्केटिंग फ्री में भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत लम्बा समय लग सकता है। 

अगर आप अपने बिजनेस को जल्दी ग्रो करना चाहते है,अगर आपके पास पैसे है तो आप पेड ads करके,अपने कंटेंट को बूस्ट करके को अपने बिज़नेस को एक नयी गति प्रदान कर सकते है। 

फेसबुक पर मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक पेज की आवस्यकता होगी फेसबुक पेज आपके परसनल प्रोफाइल की ही तरह होता है जो आपके बिज़नेस ,ब्रांड,को market में ले जाने का प्रवेश द्वार होता है। जिसके द्वारा ही आप फ्री में ऑगैनिक तरीके से रेगुलर पोस्ट करके लोगो को अपने पेज को like करने के लिए प्रेरित कर सकते है, अगर आपके पेज को कोई like कर देता है तो आपका हर पोस्ट उसके न्यूज़ फीड में दिखने लगेगा। जिससे आपके ब्रांड का प्रचार होने लगेगा। एडवरटाइजमेंट करने के लिए भी फेसबुक पेज की जरुरत होती है। 

Post a Comment

0 Comments